यूपी की महिला बास्केटबाल टीम को शुभकामनाओं के साथ 73 वीं नेशनल चैंपियनशिप में खेलने के लिये रवाना किया

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR पंजाब स्थानीय समाचार
यूपी महिला बास्केटबाल टीम की खिलाड़ियों को किट प्रदान करते आरएसओ सुनील जोशी, साथ में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा. हरीसिंह यादव और अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी आर एस बेदी।

आगरा, 1 दिसंबर। 73 वीं सीनियर नेशनल महिला बास्केटबाल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये उत्तर प्रदेश की टीम को आज शुभकामनाओं के साथ पंजाब के लिये ताज एक्सप्रेस से रवाना किया गया।  नेशनल बास्टेकबाल प्रतियोगिता 3 से 10 दिसंबर तक लुधियाना  में आयोजित की जा रही है। जिसमें भाग लेने वाली यूपी की टीम की घोषणा आज मुख्य चयनकर्ता एवं अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी तथा यूपीबीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर एस बेदी ने यूपी की टीम की घोषणा की। यूपी की महिला बास्केटबाल टीम को आरएसओ सुनील चंद जोशी और आगरा जिला बास्केटबाल संघ के सचिव डा. हरीसिंह यादव ने किट प्रदान कीं। शुभकामनाओं के साथ आगरा कैंट स्टेशन से टीम को विदा किया गया।
यूपी की टीम का कोचिंग कैंप आगरा के एकलव्य स्टेडियम में लगा था। जिसमें मुख्य कोच आशुतोष द्वारा कोचिंग दी गयी। इससे पहले स्थानीय कोच मनीष वर्मा द्वारा इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया था। कैंप में 18 खिलाड़ी थीं, जिनमें से आठ तो उत्तर प्रदेश पुलिस की ही थीं। इनमें से अब 12 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की गयी है। जो कि आज लुधियाना के लिये रवाना हुई। यूपी की टीम में मेघा सिंह, नैंसी गुप्ता, अश्वथी सीपी, रागिनी झा, श्रुति यादव, बरखा सोनकर, मनाली वोरा, लिप्रा मे सत्पथी, अनुराधा सेठ, राखी राय, संजू यादव, अनुष्का चौहान हैं। आरक्षित खिलाड़ियों में अनुसूया सलग्नाथ, साक्षी सिंह, परी तोमर, पूजा राठी, साक्षी सेना, मनसा बीपी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *