फिटनेस वार्ता में प्रारंभिक शिक्षा को भार मुक्त करने तथा खेल क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगे

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा , 30 अगस्त। हाकी के विश्व प्रसिद्ध जादूगर स्वः मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त, 2025 को “खेल दिवस-2025 के अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक के कार्यक्रमों के अर्न्तगत स्पोर्टस स्टेडियम पर फिटनेस वार्ता का आयोजन किया गया । इस वार्ता में डा० हरि सिंह अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ आगरा, संजय गौतम सचिव जिला हाकी संघ आगरा, श्यामवीर सिंह राष्ट्रीय वास्केटबाल प्रशिक्षक, श्रीमती प्रीती, श्रीमती मिनाक्षी संयुक्त सचिव जिला हाकी संघ आगरा, प्रशान्त शिक्षक, हीरा सिंह, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच, जय शंकर यादव विभागाध्यक्ष कृष्णा डिग्री कालेज, कमल चौधरी, अध्यक्ष जिला हाकी संघ आगरा,  उमेश अग्रवाल उपाध्यक्ष जिला हाकी संघ आगरा द्वारा प्रतिभाग किया गया।

वार्ता के मध्य यह मत स्थिर किया गया कि प्रारम्भ से विद्यालयी शिक्षा को भार मुक्त किये जाने एवं खेलो के क्षेत्र में शासन द्वारा किये जा रहे प्रयास भविष्य के भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान का निर्वहन करेंगे। अन्त में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा द्वारा समस्त का आभार व्यक्त किया गया।

इस वर्ष ध्यानचन्द जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में खेल दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले खेल कार्यक्रमों को वृहद्ध स्तर पर आयोजित कराये जाने के निर्देशों के परिपालन में दिनांक 31 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे SUNDAY ON CYCLE कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आगरा के खिलाड़ी, बुद्धजीवी एवं सम्भ्रान्त नागरिक साईकिल रैली में भाग ले सकते हैं। इस साईकिल रैली का रूट चार्ट इस प्रकार से है प्रातः 7.00 बजे एकलव्य स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर आयुक्त के निवास के सामने से होटल क्लार्कशीराज होते हुए लालबहादुर शास्त्री चौराहे होते हुए सर्किट हाउस, पुरानी मण्डी चौराहे से बाये मुड़कर आगरा किला के सामने से बालूगंज होते हुए माल रोड से मुड़कर अवन्तीबाई चौराहे से बायें मुडकर स्टेडियम के मुख्य द्वारा पर ही पूर्ण होगी। इच्छुक खिलाड़ी अपना प्रतिभाग करने सम्बन्धी विवरण निम्न लिंक पर कर सकते है।

Register on the Fit India Website (https://fitindia.gov.in/national-sports-day-2025) and submit the participation detail after completion of the event through your Fit India log in.

बास्केटबाल टीम को दीं शुभकामनाएं

75 वीं जूनियर नेशनल बालिका बास्केटबाल चैम्पियनशिप दिनांक 02 से 09 सितम्बर तक लुधियाना पंजाब में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली उ०प्र० जूनियर नेशनल बालिका बास्केटबाल टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर दिनांक 17 अगस्त, 2025 से 31 अगस्त, 2025 तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर संचालित किया गया, खिलाड़ियों के आवासीय एवं भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में रही तथा चयनित टीम के खिलाड़ियों को खेल निदेशालय उ०प्र लखनऊ द्वारा किट प्रदान की गयी चयनित टीम दिनांक 31 अगस्त, 2025 की प्रातः आगरा से लुधियाना पंजाब के लिए रवाना होगी। चयनित टीम में कु०बल्लवी वदोनी-मेरठ, कु०अंशिका शर्मा-मेरठ, कु०तनिष्का सिंह-मेरठ, कु०हिमांषी-आगरा, कु०प्रज्ञा सिंह-आगरा छात्रावास, कु०हर्षिता गौतम-आगरा छात्रावास, कु०माही त्रिपाठी गौतमबुद्धनगर, कु०अक्षरा कपूर-गौतमबुद्धनगर, कु०सोनम पटेल-गौतमबुद्धनगर, कु०सौम्या मारिया गौतमबुद्धनगर, कु०अनुष्काक चौहान-लखनऊ कु० निषी यादव प्रयागराज रही टीम में श्रीमती प्रीती सिंह टीम प्रशिक्षक एवं श्यामवीर सिंह-टीम मैनेजर है क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एवं डा०हरि सिंह, अध्यक्ष जिला, ओलम्पि संघ द्वारा टीम को विजयी होने का आशीर्वाद एवं शुभकामनांए दी गयी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *