किसानों की समस्याओं का समाधान न करने वाले अधिकारियों की शिकायत कृषिमंत्री से करेंगे

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। किसान आयोग के सदस्य ऋषि कुमार ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसानों की समस्याओं को सुनें, समाधान करें।  इसकी शिकायत दि 26/11/2025को लखनऊ में होने वाली कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही की बैठक में रखेंगे कि जो किसानों की बात नहीं सुनेगा उसको आगरा से  अन्यत्र भिजवाया जाएगा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने आरोप लगाया कि अधिकारी सरकार के आदेशों को पलीता लगा रहे हैं।  किसान दिवस से अधिकारियों ने दूरी बना ली है।

किसान दिवस में केवल कृषि अधिकारी वी के सिंह और उप निदेशक कृषि मौजूद थे। किसानों ने इस पर किसान दिवस का एकघंटे तक बहिष्कार कर दिया। बाद में सीडीओ प्रतिभा सिंह ने किसान नेताओं से बात की। तब जाकर मामला रफादफा हुआ। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने नहर विभाग के अधिशाषी अभियंता पर आरोप लगाया कि नहरों, माइनरों और रजवाहों की सफाई अभी तक नहीं हुई । किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने क,हा डीएपी किसानों को फसल बोने को नहीं मिली। डीएपी समितियों पर अब भरपूर भेजी जा रही है जबकि डीएपी की अब किसान क्या जरूरत है।किसान नेता सोमवीर यादव ने नहर सफाई में ठेकेदारों से  मिलकर घोटाला किया जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए।

आलू उत्पादक किसान पुष्पेंद्र जैन ने कहा, उद्यान विभाग में किसानों को नकली बीज दिया है। इसकी जांच होनी चाहिये। किसान नेता लाखन सिंह त्यागी ने आरोप लगाया कि पशु चिकित्सक ने फर्जी टीकाकरण कार्यक्रम किया । दवाओं में घोटाला किया है, इस की जांच होनी चाहिए। किसान संघ नेता मोहन सिंह चाहर ने बाजरा खरीद केंदों पर किसानों के साथ अन्याय हो रहा है । अधिकारी ओर बाजरा माफिया सरकार को पलीता लगा रहे ।किसान नेता मुकेश पाठक ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि किसानो को 10/घंटे बिजली दी जाए। ताैज आगरा आलू उत्पादक किसान समिति के महासचिव लक्ष्मीनरायन बघेल ने कहा कि अब किसानों को यूरिया की कमी न होने दी जाए। सरकारी दर पर यूरिया दिलाया जाए। बिचपुरी में आज हुए  किसान दिवस में तमाम किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *