जनपद के गुरुद्वारों में वीर बाल दिवस के कार्यक्रम हुए आयोजित
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का लखनऊ से मुख्यमंत्री आवास से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा व सुना गया
वीर बाल दिवस के अवसर पर चारों साहिबजादों की सुनी गई त्याग बलिदान की वीर गाथा
आगरा.26.12.2024.धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादा जोराबर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के पवित्र अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुए। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के विभिन्न गुरुद्वारों में देखा व सुना गया, जनपद में ऐतिहासिक गुरूद्वारे जहां प्रत्यक्ष रूप से 04 गुरुओं के 05 स्थानों पर पवित्र चरण पड़े,जहां पवित्र गुरुद्वारे बने हैं, यथा 1- श्री गुरु नानक देव जी का श्री दुःख निवारण साहिब, गुरुद्वारा नया बांस, लोहामंडी, आगरा,2- श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी का गुरुद्वारा, कैलाश पुरी, आगरा 3- श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का गुरुद्वारा, माईथान, आगरा 4- श्री गुरु तेग बहादुर जी,गुरुद्वारा गुरु का ताल, दिल्ली मथुरा रोड, सिकंदरा आगरा,5- श्री गुरु गोबिंद साहिब जी का
गुरुद्वारा, यमुना किनारा हाथी घाट, आगरा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए।