सिंधी अकादमी के चेयरमैन का स्वागत

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश

आगरा, 26 नवंबर । सिंधी अकादमी के चेयरमैन राजेश कुमार वाधवानी के आगरा आगमन पर उनका जोशीला स्वागत किया गया। उनके साथ भाजपा मध्य प्रदेश के महामंत्री और भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री भगवान दास सबनानी भी यहां आए। दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में उनके पहुंचने पर स्थानीय पदाधिकारियों और सिंधी समाज के प्रमुखजनों ने उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं ने यहां बैठक करके सिंधी समाज की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाने के लिए रणनीति तैयार की। भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश संरक्षक घनश्याम दास देवनानी, प्रदेश महामंत्री चंद्रप्रकाश सोनी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया।
चेयरमैन राजेश कुमार ने बताया कि अपनी मातृभाषा सिंधी को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर सिंधी भाषा में ही बातचीत करें।
भारतीय सिंधी सभा के महानगर अध्यक्ष अमृत मखीजा, महामंत्री राजकुमार गुरनानी, कोषाध्यक्ष किशोर बुधरानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, उपाध्यक्ष रोहित आयलानी, परमानन्द अतवानी, सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, अशोक पारवानी, जयप्रकाश केसवानी, नरेश देवनानी, हरेश पंजवानी , महेश वाधवानी,सुमित् माधवानी, सोनू लाखवानी, पवन बत्रा, पंकज जेस्वानी, सुरेश कोर्जानी आदि स्वागत करने वालों में प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *