मतदाता जागरूकता अभियान

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा.04 अप्रैल। जिला प्रशासन आगरा के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फिल्म थिएटर क्रिएशन ग्रुप के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक लोकतंत्र का पर्व का मंचन किया ।आज इस नाटक के 03 शो उस्मानी स्कूल के सामने शंकरगढ़ की पुलिया और गांधी चौक पर किया गया ।नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि संविधान में जो हमको वोट डालने का अधिकार दिया है हम वोट डालने जरूर जाएं, क्योंकि हमारे वोट से देश का भविष्य बदल सकता है एक-एक वोट की कीमत है, इसलिए अपना वोट जरूर डालें पहले मतदान फिर जलपान, इसमें भाग लेने वाले कलाकार अनिल जैन रंगकर्मी पीयूष तायल संगीता जायसवाल नंदनी जायसवाल उज्जवल जायसवाल सार्थक भारद्वाज भरत शर्मा वीरू भाई एम एस एकलव्य और सहयोग रहा स्थानीय पार्षद का भी सहयोग रहा रोहित बडेरा चिराग यूथ फाउंडेशन के महामंत्री शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *