कैरम में विशाल और लूडो में रामू ने बाजी मारी 

SPORTS उत्तर प्रदेश

डांस में भी किशोरों ने जलबे बिखेरे

आगरा, 12 नवंबर। किशोर न्याय समिति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर मनाये जा रहे बाल कार्नीवाल के तहत किशोर सुधार गृह सिरोली, मलपुरा पर डांस में किशोरों ने जलबे बिखेरे। वहीं केरम में विशाल ने बाजी मारी जबकि लूडो प्रतियोगिता में रामू विजयी रहे।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार क़ो खेले गए केरम प्रतियोगिता में विशाल ने रामू क़ो हरा कर प्रतियोगिता अपने नाम की।इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले मै विशाल ने संजय क़ो हराकर और रामू ने भोला क़ो हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में भोला ने संजय क़ो क़ो हराया। प्रतियोगिता में 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
लूडो प्रतियोगिता में रामू ने साहिल क़ो हराकर फ़ाइनल जीता। इससे पहले खेले गए मुकाबले में रामू ने संजय क़ो हराकर और साहिल ने भोला क़ो हराकर फ़ाइनल में जगह बनायी। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में संजय ने भोला क़ो हराया। प्रतियोगिता मै 28 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इससे पहले मुख्य अतिथि बाल संरक्षण अधिकारी चाइल्ड लाइन रितु इंदौलिया विशिष्ट अतिथि जग शांति फाउंडेशन की सचिव प्रमिला शर्मा नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान ग्रूप डांस, एकल डांस, गायन में अतिथियों का मन मोह लिया। ग्रुप डांस में 9, एकल 4,गायन 5, भाषण में 3 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी दिग्विजय सिंह ने किया। धन्यवाद राम सूरत यादव प्रभारी अधीक्षक नें किया. कार्यक्रम में विजय लक्ष्मी  शर्मा, निशांत, रानी, मोहन किशोर, ब्रजेश कुमारी, प्रताप भान सिंह आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *