आगरा, 26 अगस्त। अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछडा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश की आगरा इकाई का शैक्षिक संगोष्ठी तथा वार्षिक जिला निर्वाचन , सभाभवन श्री चित्रगुप्त हायर सेकेंडरी स्कूल तहसील रोड शाहगंज,आगरा पर आज़ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि ज़िला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार रहे। वीरेंद्र कुमार जिलाध्यक्ष और प्रवीन कुमार जिलामंत्री बनाये गये हैं।
यह निर्वाचन निम्न लिखित पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। जिनमें डा. ब्रजेश कुमार भारती प्रांतीय मंत्री, श्रीमती रूमा देवी प्रांतीय संयोजिका, रामबीर सिंह प्रान्तीय संरक्षक, डॉ० राम औतार प्रांतीय उपाध्यक्ष , केशव प्रसाद कर्दम प्रान्तीय संगठन मन्त्री, डॉ० धर्मेन्द्र सिंह जाटव मण्डल अध्यक्ष ,श्रीमती शारदा बौद्ध मण्डल उपाध्यक्ष ,सोमबीर सिंह मण्डल उपाध्यक्ष, मोहम्मद वसीम कलाम जिला संयोजक, राजकुमार निमेष पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीन कुमार जिलामंत्री, संजय कुमार भारती जिला कोषाध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारीगण व सदस्यगण मौजूद रहे। मोहम्मद वसीम कलाम जिला संयोजक “अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश बने। उक्त आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने मे समस्त सम्मानित पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण बधाई के पात्र हैं।जिन्होंने अपने-अपने स्तर से सकारात्मक व निष्ठापूर्वक सहयोग प्रदान करने की भरपूर कोशिश की। जिससे कि आगरा जनपद में सम्पन्न होने वाले जिला सम्मेलन को ऐतिहासिक सम्मेलन बनाया।आयोजकों ने आगरा के अधिकांश विद्यालयों से प्रतिभाग करने आए सभी सम्मानित एवं प्रबुद्ध प्रधानाचार्य गण, शिक्षक साथियों एवम शिक्षिका बहनों का धन्यवाद ज्ञापन किया।