आगरा। 49वीं जूनियर बालक/बालिका नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता 1 से 4 फरवरी तक हैदराबाद में होगी। आगरा कबड्डी संघ के सचिव शकील खान ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम के कैम्प में आगरा के दो बालकों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में 16 से 30 जनवरी तक लगने वाले टीम के शिविर में आगरा के पंकज और विनोद का चयन हुआ है। शिविर में प्रदर्शन के आधार पर ही उत्तर प्रदेश की टीम का चयन होगा। दोनों खिलाड़ी 16 जनवरी को वाराणसी पहुंचकर शिविर में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। दोनों के चयन पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष विनोद बंसल, कोषाध्यक्ष मनीष दिवाकर, राजेश शर्मा, ऋषिपाल अवस्थी, सौरभ वेताल, मुदित पाराशर, जैद कुरैशी ने हर्ष व्यक्त किया है।