आगरा, 10 जून। भोपाल में 66वीं नेशनल स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता में कीथम स्थित शारदा वर्ल्ड स्कूल के कक्षा-10 के छात्र विक्रांत पांडे का चयन सीबीएसईडब्लूएसओ टीम में हुआ है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार तिवारी ने बताया कि विक्रांत पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अव्वल आते हैं। स्कूल के मैनेजर गौरव सोनभद्र ने बताया कि विक्रांत प्रतियोगिता में अंडर-19 आयुवर्ग में हिस्सा ले रहे हैं। नेशनल स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए विक्रांत को स्कूल स्पोर्ट्स इंचार्ज शकील खान व अन्य शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी हैं।