आगरा । एकलव्य स्टेडियम में जिला पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का चैंपियन आफ द चैंपियन का खिताब विकास कुमार को दिया गया। अन्य विजेताओं में मिनी बालिका वर्ग में शौर्य राजपूत प्रथम, अल्फिया अल्वी द्वितीय, फैजल हयात तृतीय स्थान पर रही। 40 किग्रा भार वर्ग में कमलप्रीत कौर प्रथम, मुस्कान द्वितीय
आरात्रिका सिंह तृतीय रही। 45 किग्रा भारवर्ग में तानिया प्रथम, तमन्ना द्वितीय, नवीका राजपूत तृतीय रही। 55 किग्रा भार वर्ग में उन्नति प्रथम, अक्षरा द्वितीय
अपराजिता तृतीय, 55किग्रा महिला वर्ग में श्रीमती उषा पहले और भावना दूसरे, 60 किग्रा सीनियर महिला वर्ग में सीमा सिकरवार पहले, प्रतिभा गौतम दूसरे, स्थान पर रहीं। 65किग्रा सीनियर महिला वर्ग में नेहा भारद्वाज प्रथम,कविता सिंह द्वितीय, सुमन ठाकुर तृतीय, 70किग्रा सीनियर महिला वर्ग में सोमिका राजपूत प्रथम, स्वीटी मथुरिया द्वितीय, 75 किग्रा सीनियर महिला वर्ग में शशि प्रभा प्रथम, आंचल द्वितीय, सुनैना तृतीय स्थान पर रहीं।
मिनी बालक वर्ग में अयान खान प्रथम, आदिल द्वितीय, अमन तृतीय, 50किग्रा जूनियर बालक वर्ग में विकास कुमार प्रथम, प्रिंस द्वितीय, समीर खान तृतीय, 55 किग्रा जूनियर बालक वर्ग में गौरव प्रथम, मोहित द्वितीय, अमित तृतीय, 65किग्रा जूनियर बालक वर्ग में रूपेंद्र प्रथम, संदेश द्वितीय, आशुतोष सोई तृतीय, 75 किग्रा जूनियर बालक वर्ग में उत्कर्ष प्रथम, जितेश द्वितीय, सफैज तृतीय, 80 किग्रा जूनियर बालक वर्ग में हिमांशु शर्मा प्रथम, शशांक कुमार द्वितीय, 55 किग्रा सीनियर पुरुष वर्ग में प्रशांत प्रथम, अमित द्वितीय, अमन तृतीय, 60किग्रा सीनियर पुरुष वर्ग में राजू प्रथम, शुभम द्वितीय, प्रवीण तृतीय , 65 किग्रा सीनियर पुरुष वर्ग में जयंत वीर सिंह प्रथम, शुभम द्वितीय
रितिक तृतीय, 70 किग्र सीनियर पुरुष वर्ग में सचिन प्रथम, रमेश द्वितीय, 75 किग्रा सीनियर पुरुष वर्ग में विकास प्रथम, साहिल द्वितीय, फैयाज यूनिस तृतीय, 80 किग्रा सीनियर पुरुष वर्ग में शंकर प्रताप फूड एंड सप्लाई प्रथम, लीलाधर द्वितीय यूपीपी, 90 किग्रा सीनियर पुरुष वर्ग में आकाशदीप शर्मा एस एन हॉस्पिटल प्रथम, शुभम कुमार द्वितीय रहे। 100 किग्रा सीनियर पुरुष वर्ग में किशन प्रथम, संकेत द्वितीय, हरिओम यादव तृतीय यूपीपी रहे। इसे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी ने किया। अध्यक्षता उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती संघ के महासचिव वी पी सिंह द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि राहुल सिंह एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर राममिलन रहे । संचालन जिला पंजा कुश्ती संघ की महासचिव सत्येंद्रेश्वरी किरन एवं कोषाध्यक्ष विमल पटेल द्वारा किया गया। निर्णायक असलम खान, पवन कुमार ,आमिर खान रहे । समापन और पुरस्कार वितरण समाज सेविका एवं मुख्य संरक्षक नीलू धाकरे एवं राजीव सोई अध्यक्ष द्वारा किया गया । अध्यक्षता बंटी ग्रोवर क्षेत्रीय महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा एवं रविंद्र जैन द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि मेडिकल ऑफिसर यूनुस खान रहे । उद्घाटन एवं समापन समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग संघ के उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी, ऑफिस सेक्रेट्री विजेंद्र गुप्ता,अमिताभ गौतम,उमा फौजदार आगरा जिला हकी संघ के सचिव संजय गौतम, सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी विजेता खिलाड़ी एवं प्रतिभागी दिनांक 30 मई को अपने प्रमाण पत्र एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिम्नेजियम हॉल से शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं । मोबाइल नंबर 7906590892 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी महासचिव सत्येंदेश्वरी किरन ने दी।