जिला फुटबाल में विजया इंटरनेशनल स्कूल ने विजय से किया आगाज

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 28 अगस्त।  विजया इंटरनेशनल स्कूल में विजया जिला फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रथम मैच बलूनी पब्लिक स्कूल देवरी और प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें से प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल 5-0 से विजेता रहा। द्वितीय मैच विजया इंटरनेशनल स्कूल और सेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के मध्य हुआ जिसमें विजया इंटरनेशनल स्कूल 7-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच होली पब्लिक स्कूल और सेंट क्लेयर्स स्कूल के बीच हुआ जिसमें होली पब्लिक स्कूल 3-1 से विजयी रहा। चौथा मैच बलूनी पब्लिक स्कूल दयालबाग और द इंटरनेशनल स्कूल के मध्य हुआ जिसमें द इंटरनेशनल स्कूल 3-1 से विजयी रहा तथा पांचवां मैच जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल और पुलिस मॉडर्न स्कूल के मध्य हुआ जिसमें पुलिस मॉडर्न स्कूल 3-1 से विजयी रहा।

विजया जिला फुटबॉल चैंपियनशिप  का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह चौहान उर्फ बिल्लू अध्यक्ष  जिला फुटबॉल संघ आगरा  ने दीप प्रज्वलित कर तथा ध्वज फहराकर
किया। साथ ही खुले आसमान में कबूतरों छोड़े। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर खेलों का महत्व बताते हुए छात्रों को ऊर्जान्वित किया। उन्होंने बताया कि आज हमारा देश सभी खेलों में अपना नाम रोशन कर रहा है, जिस प्रकार क्रिकेट में हमारा देश अपना लोहा मनवा चुका है इसी तरह फुटबॉल में भी झंडे गाढ़ सकता है। यह खेल ज्यादा खर्चीला भी नहीं है अतः थोड़ी-सी मेहनत और लगन से अपने देश का नाम रोशन किया जा सकता है। इस क्षेत्र में उनका प्रयास निरंतर जारी है और हमेशा जारी रहेगा। इस अवसर पर विशेष अतिथि  ब्रजेश चौधरी चेयरमैन विजया इंटरनेशनल स्कूल और विद्यालय के प्राचार्य  फारुख खान  भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हमने खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने की हमेशा पहल की है और हमेशा करते रहेंगे खेलों से ही छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र
भी उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

इस फुटबाल प्रतियोगिता में मैच रेफरी  मनोहर सिंह चाहर, सुमित राजपूत संजीव यादव, राहुल कुमार एवं समस्त 17 टीमों के
कोच उपस्थित रहे। इस अवसर पर विजया इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।इस प्रतियोगिता में विजया इंटरनेशनल स्कूल, सेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल, न्यू सेंट स्टीफन पब्लिक स्कूल, क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल, बलूनी पब्लिक स्कूल देवरी, प्रील्यूड पब्लिक स्कूल, द लॉरेंस स्कूल, जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल, पुलिस मॉडर्न स्कूल, सेंट कॉर्नईस इंटर कॉलेज, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, होली पब्लिक स्कूल, सेंट क्लेयर्स पब्लिक स्कूल, बलूनी पब्लिक स्कूल दयालबाग, द इंटरनेशनल स्कूल ,सचदेवा मिलेनियम स्कूल और केंद्रीय विद्यालय नं-3 कुल मिलाकर 17 स्कूलों ने हिस्सेदारी ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *