आगरा, 24 मई। सेंट कानरेड्स इंटर कॉलेज,खंदारी, आगरा के इण्डोर हॉल में खेली जा रही 14वीं आगरा ओपन रीज़नल समर कप ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का उदघाटन् मुख्य अतिथि विनोद कुमार शुक्ला सचिव आगरा बार एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों की फाइट प्रारम्भ करा कर एवं परिचय प्राप्त कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एम सी शर्मा द्वारा की गई। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन जिला ताइक्वान्डो संघ की सीईओ संगीता शर्मा द्वारा किया गया।
उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के समक्ष ताइक्वान्डो खिलाड़ियों द्वारा ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का शक्ति प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में राष्ट्रीय निर्णायक आशीष जैन,रोहन शर्मा,अभिषेक शर्मा, पवन कुमार यादव,करन वर्मा,मृत्युंजय कुमार,नितिन बघेल,आलोक,निखिल अग्रवाल राहुल कुमार व मनोज कुमार पाल ने सराहनीय कार्य किया।
