आगरा। रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय प्रयागराज के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सफ्ताह -2025 ( 27-अक्टूबर से 02-नवम्बर 2025 तक ) का आयोजन “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम / विषय पर किया जा रहा हैं । सतर्कता जागरूकता सफ्ताह – 2025 के अवसर पर आज दिनांक – 30-10-2025 को मुख्यालय प्रयागराज के सतर्कता विभाग द्वारा आगरा मण्डल के गोवर्धन सभागार में सभी अधिकारियो तथा पर्यवेक्षको के लिये सेमिनार / मीटिंग का आयोजन किया गया l सेमिनार / मीटिंग में सतर्कता विभाग से आये मुख्य सतर्कता अधिकारी इन्द्रजीत कटियार को मंडल रेल प्रबन्धक गगन गोयल द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया l उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) डा० जीतेन्द्र कुमार का वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आफताब अहमद द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया l मुख्य सतर्कता अधिकारी इन्द्रजीत कटियार द्वारा अपने सम्बोधन में आगरा मण्डल के सभी अधिकारियो/पर्यवेक्षको को बताया, कि अपने कार्य में कैसे पारदर्शिता, नियम एव सतर्कता का ध्यान रखते हुए कार्य करे साथ ही सतर्कता विषय पर आवश्यक ध्यान रखे जाने वाले बिंदुओं के बारे में भी संक्षेप में बताया गया तथा पर्यवेक्षको द्वारा पूछे गये प्रशनो का उत्तर का जवाब दिया गया l मंडल रेल प्रबन्धक गगन गोयल द्वारा अपने सम्बोधन में उक्त सतर्कता सेमिनार को सभी अधिकारियो / कर्मचारियों के लिये लाभदायक सार्थक बताया कि कैसे समय से पारदर्शिता के साथ कार्य करे । सेमिनार/मीटिंग का संचालन वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन द्वारा किया गयाl
इसी क्रम मे “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आगरा कैंट स्टेशन पर स्काउट एंड गाइड व सांस्कृतिक टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सतर्कता जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक ( इन्फ्रा ) प्रनव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर प्रसाद, वरि मण्डल इंजी (समन्वय) शैलेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हृष्केश मौर्या, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय कुलदीप मीना, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आफताब अहमद, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर समन्वय सुबोध राजपूत, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आगरा पी राज मोहन,वरि. मण्डल सामग्री प्रबन्धक श्री विवेक दिवाकर, वरि. मण्डल विधुत इंजी.(परि) श्री पवन कुमार जयन्त,वरि. मण्डल विधुत इंजी. टीआरडी श्री धर्मेश कुमार, वरि मण्डल विधुत इंजी. सामान्य आर के बघेला,सीनियर डीईएनएचएम राजकुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर सी एंड डब्लू श्री रजत कुमार आदि अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।
