आगरा मंडल में सतर्कताः हमारी साझा जिम्मेदारी थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का प्रारम्भ

Press Release दिल्ली/ NCR

आगरा। रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय प्रयागराज के निर्देशानुसार इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2025 (27 अक्टूबर से 02 नवम्बर-2025 तक) सतर्कताः हमारी साझा जिम्मेदारी थीम पर किया जा रहा हैं। सतर्कता जागरूकता सफ्ताह 2025 पर आगरा मण्डल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। आगरा मण्डल में आज दिनांक: 27-10-2025 को सतर्कता जागरूकता सफ्ताह 2025 के प्रारम्भ पर मंडल रेल प्रबन्धक आगरा श्री गगन गोयल ने सभी अधिकारियो एव कर्मचारियो को मण्डल कार्यालय के प्रांगण में सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। मंडल रेल प्रबन्धक श्री गगन गोयल ने अपने सम्बोधन में सतर्कता विषय पर आवश्यक ध्यान रखे जाने वाले बिन्दुओ तथा अपने कार्य को नियमानुसार पारदर्शता रखते हुये कार्य करने के बारे में अधिकारियों एवं कर्मचारियो को संक्षेप में बताया गया।
सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा :- मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है।मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है ।मेरा मानना है कि प्रत्त्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए ।

मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि :-जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा,ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूँगा,सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूंगा,जनहित में कार्य करूंगा,अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा,भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को दूँगा ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री प्रनव कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति श्री एमपी सिंह, वरि मण्डल इंजी (समन्वय) श्री शैलेश कुमार, वरि मण्डल सामग्री प्रबन्धक श्री विवेक दिवाकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री हर्शकेश मौर्या , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय श्री कुलदीप मीना, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आफताब अहमद,वरि मण्डल विद्युत इंजी (परि) श्री पवन कुमार जयन्त, सीनियर डीईएनएचएम श्री राजकुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य श्री आर के बघेला, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ एंड एफ श्री विक्रम कोली आदि अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *