ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत सामान की चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया

Crime उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR मध्य प्रदेश राजस्थान

 आगरा, 29 जनवरी।  वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आगरा  अनुभव जैन  के आदेशों के अनुपालन में आज सी.पी.डी.एस. टीम आगरा, क्राइम विंग (डी &आई)आगरा,  व जी.आर.पी. आगरा छावनी द्वारा  मुखबिर खास की सूचना पर सर्कुलेटिंग एरिया से एक अभियुक्त को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया है । जिसका नाम नौमान उर्फ अकीस पुत्र मोहम्मद अकरम उम्र 21 वर्ष  फ़िरोज़ाबाद  उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उससे 01  मोबाइल वीवो कंपनी का बनामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 12,000/- है। अपराध का तरीक़ा-पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हम लोग ट्रेनो व प्लेटफार्मो मे चार्जिंग पर लगे मोबाईल या सो रहे यात्रियो के रखे मोबाईल फोन व बैगो को मौका पाकर चोरी कर लेते हैं चोरी का सामान बेचकर ही अपना और अपने परिवार का  खर्च चलाते हैं | बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में  उ.नि.  अनिल कुमार हमराह स्टाफ थाना जीआरपी आगरा कैंट, है.का. राजेन्द्र कुमार मीना सी.पी.डी.एस. टीम आगरा, कांस्टेबल संदीप नगाइच रे0सु0ब0 क्राइम विंग(डी & आई) आगरा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *