अंतर विवि खेलकूद के विजेता आगरा के खिलाड़ियों को कुलपति ने किया सम्मानित

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR पंजाब पश्चिम बंगाल बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान स्थानीय समाचार

आगरा, 6 अप्रैल। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयश्री हासिल करने वाले  सत्र 2022-23 के खिलाड़ियों को अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की  कुलपति प्रो. आशुरानी ने आज आशीर्वाद दिया।  विश्वविद्यालय खंदारी परिसर में कुलपति प्रोफेसर आशु रानी ने हॉकी महिला , पेंचक सिलाट पुरुष और, कराटे पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों का  स्वागत किया ।महिला हॉकी टीम की कप्तान श्रद्धा और उपकप्तान प्रीति चौधरी को अच्छे खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। यह खेल प्रतियोगिता कार्पगम अकैडमी आफ हायर एजुकेशन ,केरल में आयोजित की गई थी। इस ऑल इंडिया प्रतियोगिता  में डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की टीम उपविजेता रही ।यह प्रतियोगिता 31 मार्च से 3 अप्रैल तक केरल में आयोजित की गई थी।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय की पेंचक सिलाट महिला पुरुष खेल प्रतियोगिता गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में आयोजित की गई थी। इसमें  आगरा विश्वविद्यालय की टीम से प्रिया( सिल्वर), कुमकुम, रिपुदमन सिंह और सब बार खान को कांस्य पदक प्राप्त हुए थे। इस टीम के कोच डॉ किरण कश्यप और मैनेजर डॉ जयदीप शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कराटे प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का आयोजन किया गया था। इसमें आकाश शुक्ला को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है ।इस टीम के कोच डॉ. यू.डी तोमर उपस्थित रहे ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विनोद कुमार सिंह , शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के निदेशक डॉक्टर ए.सी .सक्सेना ,प्रोफेसर रनवीर सिंह ,डॉ आनंद टाइटलर ,डॉ जयदीप शर्मा , कृष्णा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ए .के. गौतम ,डॉ शंकर यादव हॉकी ऑब्जर्वर ,गौरव ठाकुर, डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन, विजेंद्र सिंह,राहुल शर्मा  मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *