आगरा। नाले पर पक्का निर्माण कर वाहन पार्किंग बना लिये जाने से नाले के सफाई कार्य में वाधा आ रही है। इस पर नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकर्ता नोटिस देकर दो दिन में नाले पर से अतिक्रमण हटाये जाने की चेतावनी दी गई है। नियत अवधि में अतिक्रमण न हटाये जाने पर नगर निगम स्वयं उसे ध्वस्त करा देगा।
बरसात में जलभराव जैसेी समस्या से निपटने के लिए नगर निगम कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। हालांकि सभी नालों की सफाई हो चुकी है इसे बावजूद जहां पर अतिरिक्त सफाई की आवश्यकता है वहां पर पुनः नालों की सफाई कराई जा रही हेै। मारुति स्टेट से अवधपुरी को जाने वाले नाले की भी सफाई कराई जा रही है। शनिदेव मंदिर के निकट निर्मल दासानी द्वारा वाहन पार्किंग के लिए टिनशेड आदि डालकर नाले को पूरी तरह से पाट दिया है। नाले का एक बड़ा हिस्सा पट जाने से उसकी सफाई नहीं हो पा रही है। अतिकमणकर्ता से जब नाले पर किये गये निर्माण को हटाये जाने के लिए कहा गया तो वह झगड़ने पर उतारु हो गये। इसके बाद मौके पर प्रवर्तन दल को बुलाया गया। प्रवर्तन दल ने मौके पर नोटिस देकर अतिक्रमणकर्ता को दो दिन में नाले पर से अतिक्रमण हटाये जाने की चेतावनी दी गई है। कार्रवाई के दौरान जेडएसओ राजीव बालियान, प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता भी मौजूद रहे