आगरा। अवैध विज्ञापनों के खिलाफ नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। उसी क्रम में नगर निगम राजस्व विभाग ने कार्रवाई कर फतेहाबाद रोड पर बिना अनुमति विज्ञापन पट लगवा रही मेरठ की कंपनी की गाड़ी को जब्त कर लिया। नियमानुसार जुर्माना अदा करने के उपरांत ही वाहन को छोड़ा जाएगा।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को फतेहाबाद रोड पर अवैध रुप से विज्ञापन पट लगाये जाने की सूचना मिली थी। जानकारी के बाद विभागीय प्रवर्तन दल की टीम को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के आदेश दिये गये। इस दौरान मुगल आईटीसी और रमाड़ा के बीच में मेरठ नंबर की एक गाड़ी जिसमें गोल्ड प्लस फ्लोट ग्लास कंपनी के विज्ञापन पट लदे हुए थे पर तैनात हेल्पर जगह जगह इस कंपनी के होर्डिंग लगा रहे थे। निगम कर्मियों ने जब उनसे नगर निगम की परमीशन दिखाने को कहा तो वे कोई जवाब नहीं दे पाये। इसके बाद निगम के कर्मचारी उक्त को वाहन को जब्त कर नगर निगम ले आये हैं। बहन के अंदर कंपनी के दो दर्जन से अधिक होर्डिंग भी बरामद हुए हैं।सहायक नगर आयुक्त के अनुसार नियमानुसार जुर्माना वसूल कर वाहन को छोड़ दिया जाएगा।