धनौली में टैंकर की चपेट में आकर सब्जी विक्रेता की मौत, घंटों जाम

Crime उत्तर प्रदेश

धनौली में टैंकर की चपेट में आकर सब्जी विक्रेता की मौत, घंटों जाम      

आगरा, 23 दिसंबर। धनौली सब्जी मंडी में आज सुबह टैंकर की चपेट में आकर एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर आगरा-जगनेर रोड पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा और वाहनों की लंबी क़तार लग गई। पुलिस के काफी देर तक समझाने और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम खोला।

थाना मलपुरा प्रभारी पवन सैनी ने बताया कि  धनौली गांव के सूर्य नगर अजीजपुर निवासी 32 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र भगवान सिंह सब्जी खरीदने के लिए सोमवार की सुबह लगभग 7:00 बजे धनौली सब्जी मंडी आए थे। तभी खेरिया मोड़ की ओर से आते एक कैंटर ने सतीश को अपनी चपेट में ले लिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सतीश की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में विलाप शुरू हो गया। परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम लगने से आगरा-जगनेर रोड पर दोनों तरफ़ वाहनों की लंबी क़तार लग गई। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *