आगरा। गत दिवस आगरा में आयोजित कराटे बेल्ट परीक्षा में सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा वेदिका त्रिपाठी ने सभी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए “ब्लैक बैल्ट ” के लिए बढ़िया अंक प्राप्त कर जीत दर्ज कर की।
प्रिंसिपल फादर सनी कोतूर ने वेदिका त्रिपाठी को स्कूल में ही बेल्ट और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी । नेशनल ,इंटरनेशनल चैंपियनशिप मे गोल्ड मेडल जीत ने की शुभ कामनाएं दी। इस मौके पर स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन आगरा के चेयरमैन माईकल लीं ने भी हार्दिक बधाई देते हुए बताया कि वेदिका त्रिपाठी कक्षा ग्यारवी की छात्रा है, हाल ही में दसवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा ” 94% “प्राप्त किया है। भविष्य के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।