आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आगरा मंडल मे विभिन्न कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, चेस, ट्रैक एंड फील्ड की प्रतियोगिताएं करायी जा रही हैं | जिनमें मंडल के कर्मचारी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोहों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में पिछले एक वर्ष के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आगरा मंडल के खिलाड़ियों को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आज आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री उपेंद्र चंद्र जोशी के हाथो से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में पूनम यादव, श्वेता माने,राहुल शर्मा, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार रहे शामिल रहे।
इस अवसर पर मंडल खेलकूद अधिकारी श्री सनत जैन,सहायक मंडल खेलकूद अधिकारी अनादि मित्तल, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी श्री दिनेश श्रीवास्तव, मंडल सचिव खेलकूद धीरज शर्मा, प्रणव,नितिन सिंह, नीरज नारकोटि,राकेश अग्रवाल, मृदुलता, रवि कुमार, अजीत सिंह,शाहिद अंसारी आदि मोजूद रहेl