
पशु कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में टीमें सक्रिय, पूरे शहर में चल रहा व्यापक टीकाकरण अभियान
आगरा। शहर को रैबीज़-फ्री बनाने के लक्ष्य के साथ नगर निगम ने आज वार्ड 58 नारायण में बड़े स्तर पर कुत्तों के वैक्सीनेशन अभियान को अंजाम दिया। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड के श्री नगर, श्याम नगर और गुरुदास नगर समेत आसपास के इलाकों में कुल 243 कुत्तों का सफलतापूर्वक रैबीज़ टीकाकरण किया गया।
डॉ. सिंह के अनुसार नगर निगम द्वारा पूरे शहर में रैबीज़ रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए 18 सदस्यों की विशेष टीम रोजाना अलग-अलग वार्डों में जाकर कुत्तों का वैक्सीनेशन कर रही है। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य जहां एक ओर आवारा कुत्तों से होने वाले रैबीज़ संक्रमण पर नियंत्रण रखना है, वहीं दूसरी ओर पालतू व अप्रबंधित दोनों ही तरह के कुत्तों को सुरक्षा कवच प्रदान करना है।
डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि टीमें सुबह से ही सक्रिय होकर इलाके की गलियों, पार्कों और आबादी वाले क्षेत्रों में जाकर फील्ड सर्वे के आधार पर कुत्तों को पकड़कर उनका टीकाकरण कर रही हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सहयोग करें और यदि उनके आस-पास कोई बिना टीका लगा कुत्ता दिखे, तो नगर निगम को इसकी सूचना दें।
पशु कल्याण अधिकारी ने स्पष्ट किया कि “रैबीज़ से बचाव का सबसे कारगर तरीका समय पर वैक्सीनेशन है। शहर में इस अभियान को तभी सफलता मिलेगी जब नागरिक भी जागरूकता दिखाते हुए इसे जनसहभागिता का रूप देंगे।”नगर निगम का यह अभियान आने वाले दिनों में अन्य वार्डों में भी इसी तरह जारी रहेगा, ताकि पूरे शहर को सुरक्षित और रैबीज़-फ्री बनाया जा सके।
