79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी में उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश को हराया

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। शारदा विश्वविद्यालय आगरा में आयोजित 79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी 2025-26 के अंतर्गत  मुकाबले उत्साह, अनुशासन और खेल भावना से परिपूर्ण रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री लघु उद्योग उत्तर प्रदेश सरकार,विशिष्ट अतिथि पूरन डाबर, समाजसेवी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे।

यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ, आगरा रीजनल फुटबॉल एसोसिएशन एवं शारदा विश्वविद्यालय आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के उद्घोष के उपरांत आगरा रीजनल फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष  बिल्लू चौहान एवं डॉ. राजेश कहरवार, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, हिंदुस्तान कॉलेज आगरा के नेतृत्व में अत्यंत अल्प समय में खेल मैदान की उत्कृष्ट तैयारी, खिलाड़ियों के ठहरने तथा भोजन-पानी की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जिसकी सभी अतिथियों एवं अधिकारियों ने सराहना की।

आज का पहला मुकाबला हरियाणा एवं चंडीगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ को 2-0 से पराजित किया।
दूसरा मुकाबला उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया, जिसमें उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश को 2-0 से हराया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव  मोहम्मद शाहिद ने सीमित समय में की गई प्रभावशाली तैयारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगरा में इस स्तर का सफल आयोजन प्रदेश में फुटबॉल को नई दिशा प्रदान करेगा।

वहीं आगरा मंडल फुटबॉल संगठन के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने अपने प्रभावी संबोधन में कहा कि संतोष ट्रॉफी जैसे राष्ट्रीय आयोजनों से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है तथा आगरा की पहचान राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर और अधिक सुदृढ़ होती है।

विशिष्ट अतिथि प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्योगपति पूरन डाबर ने अपने विस्तृत संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह युवाओं के चरित्र निर्माण, अनुशासन और सकारात्मक सोच को भी सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि संतोष ट्रॉफी जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ युवाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करती हैं और उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित करती हैं। श्री डाबर ने शारदा विश्वविद्यालय आगरा, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं आयोजन समिति को इस सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि  राकेश गर्ग, राज्य मंत्री लघु उद्योग उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व की भावना से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि संतोष ट्रॉफी जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का बड़ा मंच होती हैं। श्री गर्ग ने शारदा विश्वविद्यालय आगरा द्वारा राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों को सफलतापूर्वक आयोजित करने की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से आगरा और उत्तर प्रदेश की पहचान देशभर में और मजबूत होती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी।

कार्यक्रम के अंत में सभी टीमों के प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान किये

कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश कहरवार, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, हिंदुस्तान कॉलेज आगरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान अख्तर अली, महासचिव, उत्तराखंड फुटबॉल संघ, डॉ. सुनीता पचार, सहायक कुलसचिव डॉ. विशेष राजपूत, असिस्टेंट मैनेजर आनंदिता चौहान, वेद प्रकाश पांडे, संदीप सिंह, सत्यवीर सिंह, सुमित सोलंकी, रिदम गॉड, विश्वविद्यालय के कर्मचारीगण अधिकारीगण, आयोजन समिति के सदस्य, खेल प्रेमी एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर चांसलर  पी. के. गुप्ता, प्रो चांसलर वाई के गुप्ता, वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) जयंती रंजन एवं डीन डीएसडब्ल्यू प्रो. शैलेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *