
हालांकि इस बड़े फुटबाल टूर्नामेंट के लिये ताजनगरी में अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ के मानकों के अनुसार मैदान की कमी है। यहां के इकलौते स्टेडियम में भी मरम्मत आदि का कार्य चल रहा है। इसके अलावा किसी निजी संस्था के पास बड़ी मैदान नहीं है। जहां पर संतोष ट्राफी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा सके। इसलिये 21 से 25 दिसंबर तक होने वाले संतोष ट्राफी फुटबाल टूर्नामेंट के आयोजन के लिये आनंद इंजीनियरिंग कालेज शारदा यूनिवर्सिटी के मैदान को उपयुक्त पाया गया है। इसलिये वहां इस आयोजन के लिये तैयारी भी की जा रही है। आगरा रीजनल फुटबाल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू चौहान ,शारदा ग्रुप की वाइसचांसलर डा. जयंती राजन, उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव मो. शाहिद द्वारा इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर दी गयी है। प्रतिष्ठित नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के आयोजन के लिये तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।
इस ग्रुप में चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की कुल चार टीमें भाग लेंगी। इस पूल की जो विजेता टाप टीम होगी, वह आगामी जनवरी में असम में होने वाले फाइनल राउंड में शिरकत करेगी। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार मैच 21 दिसंबर से शुरू होंगे:
