आगरा। उत्तर प्रदेश योगासन एवं आगरा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सिकंदरा स्थित एम पी एस वर्ल्ड स्कूल के सभागार में छठवी उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शुभारंभ स्कूल के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह और तपन ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गर्ग ने दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत आगरा संघ के अध्यक्ष डॉ रीनेश मित्तल, सचिव रोहन चौधरी ,वीरेंद्र वर्मा, आलोक गुप्ता शाहतोष गौतम ने किया ।
इसके बाद छात्राओं द्वारा कथक नृत्य योग की प्रस्तुति एवं देवी शक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। उत्तर प्रदेश के सचिव रोहित कौशिक ने स्वागत उद्बोधन एवं इस प्रतियोगिता के रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा योगासन के महत्व पर प्रकाश डाला एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष स्क्वाड लीडर एक सिंह ने योग को खेल के रूप में मान्यता मिलने पर रामदेव बाबा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए खिलाड़ियों से इसे व्यवसाय के रूप में अपनाने पर जोर दिया ।अवसर पर नेहा चौधरी आकाश चौधरी, कपिल शर्मा, ऋतुराज दुबे ,सपना लवानिया, प्रियंका माहौर, देवेशबघेल ने प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 350 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग़ कर रहे हैं जिसमें 14 वर्ष, 18वर्ष 28वर्ष, 35वर्ष, 45वर्ष, 55वर्ष कैटिगरी मै प्रतियोगिता हो रही है। आज विभिन्न कैटेगरी में प्रतियोगिता जारी थी कल प्रातः 9 बजे से प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। 26 जून को अपराह्न 12:00 बजे पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
