आगरा।उत्तर प्रदेश योग चैंपियनशिप एम पी एस वर्ल्ड स्कूल में 24जून से होगी। आगरा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश योग चैंपियनशिप का आयोजन सिकंदरा स्थित एमपीएसवर्ल्ड स्कूल के सभागार में किया जा रहा है । इसमें पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 350 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग़ कर रहे हैं। कुल मिलाकर 450 लोग खिलाड़ी, रेफरी ,जज ,आदि मिलकर आ रहे हैं। खिलाड़ियो के ठहरने की व्यवस्था पनवारी स्थित श्रीराम इंटरनेशनल स्कूल में की गई है । कल प्रातः 10:00 बजे से प्रतियोगिता प्रारंभ होगी और इसका विधिवत्त शुभारंभ 12:00 बजे होगा।