अमृतसर। 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप (राजमाता जिजाबाई ट्रॉफी 2025-26) में उत्तर प्रदेश की महिला फुटबॉल टीम ने ग्रुप-सी चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर ग्रुप में दबदबा कायम किया।
ग्रुप स्टेज में उत्तर प्रदेश ने पहले मैच में बिहार को 1-0 से हराया। इसके बाद दूसरे मैच में झारखंड को 3-1 से मात दी। निर्णायक तीसरे मुकाबले में टीम ने राजस्थान को 6-0 से परास्त कर फाइनल राउंड का टिकट पक्का किया।
अमृतसर में खेले गए राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में वर्षा रानी ने चार गोल दागकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि संतोष ने एक गोल किया और एक आत्मघाती गोल से भी टीम को फायदा मिला।
टीम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसकी देखरेख आगरा रीजनल फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने की। टीम प्रबंधन में चीफ मैनेजर बिल्लू चौहान, हेड कोच रवि कुमार पुनिया, टीम मैनेजर अंजलि चौहान, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मोनिका चौधरी और असिस्टेंट कोच संगीता यादव शामिल रहे।
उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद मेनन और महासचिव मोहम्मद शाहिद ने इस जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि टीम ने सामूहिक खेल का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। इसके अलावा संघ के अन्य पदाधिकारी—आरिफ नज्मी, एम.एस. बेग, अजीत सिंह, मेहराज खान, दलबीर सिंह, सादात खान, भूपेंद्र सिंह, इरफान खान, ललित पंत, आदित्य चौहान, राणा अनवर, सतीश, अक्षय सिंह, अभिषेक कुमार तथा खेल अधिकारी संजय शर्मा—ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
फाइनल राउंड का आयोजन 1 से 15 अक्टूबर तक नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में होगा, जहां उत्तर प्रदेश की टीम एक बार फिर अपनी दमदार चुनौती पेश करेगी। फाइनल राउंड में उत्तर प्रदेश को उस ग्रुप में रखा गया है जिसमें पिछले वर्ष की विजेता मणिपुर, असम, पंजाब और ग्रुप-बी का विजेता शामिल होगा।