आगरा। नरायनपुर, छत्तीसगढ़ में खेली जा रही स्वामी विवेकानंद अंडर- 20 बॉयज नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम को लगातार दो जीत के बाद आज तीसरे मैच में पराजय झेलनी पड़ी। इस मैच में उत्तर प्रदेश के बालकों को मणिपुर के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में यूपी के बालकों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया लेकिन स्कोर नहीं कर पाये। जबकि विजेता मणिपुर टीम ने दो गोल कर दिये। जबकि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बालकों ने पंजाब को 1-0 से और लद्दाख को 4-2 से हराया था। यूपी का अगला मैच 17 मई को सिक्किम के खिलाफ सुबह 7.30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी कठिन है। हालांकि यूपी की टीम भी अच्छी है। अगर यूपी टीम अगला मैच जीत जाती है तो क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएगी। यू पी टीम के हेड कोच रवि कुमार पूनिया हरियाणा के हैं। मैनेजर एम एस बेग सुल्तानपुर के हैं, फिजियो राम प्रकाश गुप्ता बनारस के निवासी हैं। ज्ञातव्य है कि यूपी टीम का कैंप दिनांक 25 अप्रैल से 8 मई तक आगरा में लगा था।नेशनल में खेलने के लिये यह टीम आगरा से ही रवाना हुई थी।