आगरा की सुरक्षा चाहर बनी प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट
आगरा, 15 जनवरी। गुजरात प्रदेश में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 9 से 14 जनवरी तक खेली गई 67वीं माध्यमिक विद्यालय एस जी एफ़ आई राष्ट्रीय बालिका वर्ग
अंडर-19 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने राजस्थान की टीम को 97 रन से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुक़सान पर 161 रन बनाए।जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 17.4 ओवर में 64 रन बनाकर आउट हो गई।उत्तर प्रदेश की टीम में आगरा की 5 बालिकाएं सुरक्षा चाहर,ज्योति यादव,नेहा यादव,डॉली राजपूत व क़रिश्मा यादव खेलीं।सुरक्षा चाहर को घातक गेंदबाजी के लिए पूरी प्रतियोगिता में सर्वाधिक 10 विकेट प्राप्त करने पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब मिला और वेस्ट प्लेयर का टूर्नामेंट रही।उत्तर प्रदेश की टीम के जीतने एवं आगरा की सुरक्षा चाहर को बेस्ट प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेण्ट का ख़िताब जीतने पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक,आगरा मण्डल,आगरा आरपी शर्मा,जिला विद्यालय निरीक्षक,आगरा दिनेश कुमार,डॉ. अनिल वशिष्ठ, डॉ.एस के सिंह, पंकज शर्मा,अनिल कुमार,रीनेश मित्तल, पंकज कश्यप, केपी सिह यादव संजय नेहरू, चौ.हरपाल, राजेश गुप्ता,सन्दीप परिहार, रवि प्रकाश,सौरभ सिंह,सौरभ गुप्ता व आदि ने अपनी हार्दिक बधाई दी है।