उत्तर प्रदेश सब जूनियर बालक फुटबाल टीम आगरा से बेंगलूरू स्वाना

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा, 11 सितंबर।  बैंगलूरू, (कर्नाटक) में  22 सितम्बर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर बालक फुटबाल चैम्पियन में प्रतिभाग करने वाली ऊत्तर प्रदेश सबजूनियर बालक फुटबाल टीम बैंगलूरू  के लिए रवाना हुई। उत्तर प्रदेश टीम का चयन दिनाक 27 अगस्त 2024 से 10 सितम्बर तक चले विशेष प्रशिक्षण शिविर में से चयनर्कताओं द्वारा किया गया। प्रदेशीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागी बालकों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर रही। प्रदेशीय टीम में चयनित खिलाड़ी-

मो.आसिफ, अमित कुमार, यश यादव, शुभम भारद्वाज, सत्यम केसरी, श्रेयस त्रिपाठी,  शुभम यादव, उत्कर्षमणि त्रिपाठी ,अंगु कुमार, आयुष यादव ,हरीश कुमार, उज्जवल प्रधान, मॉरीस गहराना, मो.अदनान खान, अविरल मिश्रा, आदविक कोटनाला, रिषी शर्मा, सार्थक बडीला, मननदीप सिंह धारीवाल एवं अमन। टीम के मुख्य प्रशिक्षक , राजीव रंजन, सहायक प्रशिक्षक , प्रमोद जैसवाल टीम मेनेजर-, अजीत सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट डा.राम प्रकाश गुप्ता हैं।

प्रदेशीय टीम के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उम्दा प्रर्दशन करने हेतु टीम के खिलाडियों एवं अन्य सदस्यों को  मो.शाहिद महासचिव उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी,  अक्षय जरमाया एवं बिल्लू चौहान, अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ आगरा ने अपनी बधाई एवं शुभकामनांए प्रदान कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *