उ.प्र. लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने शिल्पियों को किया सम्मानित

Press Release उत्तर प्रदेश

खादी प्रदर्शनी में आखिरी दिन हुई जमकर खरीदारी, मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ समापन

आगरा 15/12/2024/ उप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से सेंट जोन्स चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हॉउस में चल रही मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में 15वें दिन अगले वर्ष में फिर आने के वादे और खट्टी-मीठी यादों के साथ भावुक होते हस्तशिल्पी। स्टालधारकों व शिल्पकारों को मुख्य अतिथि उ.प्र. लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने सम्मानित कर मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का विधिवत समापन किया।

राकेश गर्ग ने कहा कि अपना देश गाँवो बसता है, गाँव आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। अंग्रेजो के आने से पहले देश का 30 प्रतिशत योगदान गाँवो का था। पहले हमारा देश सब कुछ एक्सपोर्ट करता था। अब हाथ की बनी हुई चीज़े बहुत सुंदर है। हुनर को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी प्रदर्शनी मिल का पत्थर साबित होती है।

जिला परिक्षत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी नीतू यादव ने बताया कि 15 दिवसीय प्रदर्शनी में उद्यमियों के व्यवहार व उत्पाद को देखते हुए दस सर्वश्रेष्ठ शिल्पियों में भारतीय खादी से विनेंद्र यादव, बंगाल हेंडीक्राफ्ट से अखिलेश अग्रवाल, पहनावा से बबीता, चीनी मिट्टी से नाहिद, शांति खादी से राजेंद्र बाबू, श्री खादी सेवा आश्रम से अवधेश बघेल, प्रीति ग्रामोद्योग से अनिल कुमार, सपना आचार से गोविंद दीक्षित, सताक्षी ग्रामोद्योग से प्रभाकान्त सैनी और रैक्स क्रिएशन से रूबी को सम्मानित किया। शहरवासियों ने अंतिम दिन सुबह से ही उत्पादों पर मिल रही विशेष छूट का लाभ उठाया। मेले की व्यवस्था सर्वी इवेंट्स के प्रबंध निदेशक अंजुल कुलश्रेष्ठ ने संभाली। मंच संचालन नीरज नयन त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कुमार, अंजुल कुलश्रेष्ठ, दिलीप कुमार, अनिल अग्रवाल, अशोक कुलश्रेष्ठ, एकता जैन, अनीता गुप्ता, रमेश चंद्र, विमल आगरावाला, दिलीप, अनुज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *