आगरा। महासचिव दिलीप शर्मा के अनुसार 21 जून से 25 जून तक उत्तराखंड के दिनेशपुर में होने वाली 12वीं सीनियर राष्ट्रीय टारगेटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष/महिला) वर्ग एवं 4वी सीनियर मिश्रित टारगेटबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम को उत्तर प्रदेश टारगेटबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव सोई एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को किट प्रदान की। टीम में आगरा,मथुरा,लखनऊ,बरेली,बिजनौर,गाजियाबाद,अलीगढ़,वाराणसी, फिरोजाबाद, जिला के खिलाड़ी चयनित हुए है। सभी खिलाड़ी आगरा फोर्ट से रामनगर एक्सप्रेस द्वारा रात 7 बजे रवाना हुई। अध्यक्ष राजीव सोई एवं क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को विजेता बनाकर वापस आने के लिए प्रेरित किया, उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। टीम के साथ महासचिव दिलीप शर्मा भी मौजूद रहेंगे। पुरुष वर्ग की टीम का कप्तान आगरा के मोहित दिवाकर ओर उपकप्तान रिहान मोहम्मद को बनाया गया है।
महिला वर्ग में टीम की कमान आगरा की दीक्षा सिंह एवं उपकप्तान प्रिया कुमारी रहेगी। मिश्रित वर्ग की टीम की कमान मथुरा की खुशी राजपूत को दी गई है एवं उपकप्तान प्रिया कुमारी को ही बनाया गया है। उत्तर प्रदेश टारगेटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एम.डी.अहमद खान को टीम का मैनेजर बनाया गया है। कोच तरुण चतुर्वेदी,जीनत अली, एवं किशन चौधरी रहेंगे। इस दौरान संघ के सयुक्त सचिव प्रतीक मौर्य, हरदीप सिंह हीरा, धीरज मदान, बहादुर सिंह, मुनबर खान , के पी सिंह, अमिताभ गौतम, संजय नेहरू आदि ने सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।