आगरा, 16 मई। आगरा हाकी संघ के अध्यक्ष डा. कमल चौधरी की सूचना अनुसार आगरा जनपद के सभी पुरुष / महिला खिलाडी जून के प्रथम सप्ताह में होने वाले टैस्ट में टैस्ट देना चाहते है वह अपना फार्म भरकर 25-5-2024 तक जमा करा सकते है। जो अम्पायर अपना कार्ड रिन्यू कराना चाहते है या अपग्रेड कराना चाहते है वह भी फार्म भर सकते हैं। किसी प्रकार की जानकारी के लिये डा. जय शंकर यादव (टेकनिकल चेयरमैन आगरा हॉकी संघ) व कु. मधु (राष्ट्रीय हाकी अम्मामर) या संजय गौतम सचिव आगरा हाँको संघ से मो. न. 8218501391 पर समर्पक कर सकते है।