असम को 3-0 से हरा उत्तर प्रदेश की बालिकाएं नेशनल जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप के फाइनल में

SPORTS उत्तर प्रदेश
जीत की खुशी

खिताबी भिड़ंत 11 दिसंबर को महाराष्ट्र से होगी

दीमापुर, 8 दिसंबर। नागालैंड के दीमापुर में खेले जा रहे जूनियर महिला नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में असम को 3-0 से पराजित कर उत्तर प्रदेश की बालिकाओं ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। आज शाम खेले गये इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामक फुटबाल खेली।हाफ टाइम तक स्कोर 2-0 था। आखिर में 3-0 से असम की मजबूत समझी जा रही टीम को पराजित कर उत्तर प्रदेश की टीम ने खिताबी दौर में जगह बनायी। यूपी के लिये पहला गोल अंजलि यादव ने 27 वें मिनट में किया। दूसरा गोल 39 वें मिनट में दिव्या ने किया। तीसरा गोल अंजलि यादव ने खेल के 70 वें मिनट में शानदार हैडर के जरिये गोल किया। विपक्षी टीम कोई गोल नहीं कर सकी।

पहली बार यूपी की बालिकाएं पहुंचीं नेशनल जूनियर के फाइनल में 

उत्तर प्रदेश की टीम नेशनल  जूनियर गर्ल्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहली बार पहुंची हैं। आगामी 11 दिसंबर को यूपी की खिताबी भिड़ंत महाराष्ट्र से होगी। इस जीत पर उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव मुहम्मद शाहिद व उनकी समस्त टीम ने जीत पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से हमारी टीम खेल रही है, उससे उम्मीद है कि इस बार उत्तर प्रदेश की बालिकाएं नेशनल चैंपियन बनेंगी। इससे पूर्व में भी आगरा से सब-जूनियर गर्ल्स की टीम नरायनपुर, छत्तीसगढ़ गयी थी, जहां से नेशनल चैंपियन बनकर लौटी थी। इसके पश्चात सीनियर वूमेन की टीम आगरा से ही बनकर गयी थी अमृतसर। वहां क्वालीफाइंग राउंड जीतकर राउंड-टू में छत्तीसगढ़ गये, वहां तीसरे स्थान पर यूपी रहा। महिलाओं की सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर टीम पदक लेकर लौट रही हैं। इन टीमों के कोच रवि कुमार पोनिया रहे हैं।जिनको उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ ने वर्ष 2025-26 की तीनों प्रतियोगिताओं के लिये नियुक्त किया था। जिसके परिणाम सुखद रहे हैं।  उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में देश की चुनिंदा टीमों में यूपी का नाम होगा।

यूपी टीम की मैनेजर अंजलि चौहान से बात करते मुख्य कोच रवि कुमार पौनियां

ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश की जूनियर फुटबाल टीम का चयन आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ था। यहीं कोचिंग कैंप लगा। इसके पश्चात नागालैंड के लिये टीम रवाना हुई। टीम के मुख्य कोच रवि कुमार पोनिया, सहायक कोच संगीता यादव, चीफ मैनेजर आदित्य चौहान, मैनेजर अंजलि चौहान तथा फिजियो डा. मौनिका चौधरी टीम के साथ हैं। यूपी की बालिकाओं की जीत पर  आगरा फुटबाल संघ केअध्यक्ष बिल्लू चौहान, आरएसओ संजय शर्मा, कोच योगेश वर्मा, पूर्व वरिष्ठ कोच एस एस चौहान, अक्षय सिंह, श्रुति जादौन, उर्वशी सिकरवार आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *