आगरा, 16 सितंबर। कर्नाटक के बेलगाम में खेली जा रही सब जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप में आज उत्तर प्रदेश ने केरल को 1-0 से पराजित कर दिया। खेल शुरू होते ही उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों ने आक्रमण करना शुरू कर दिया ।खेल के दसवें मिनट में सलोनी ने गोल कर उत्तर प्रदेश को 1-0 की बढत दिला दी ।एक गोल मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी तालमेल से अटैक कर रहे थे परंतु गोल नहीं कर पा रहे थे ।प्रथम हाफ की समाप्ति पर उत्तर प्रदेश एक जीरो से आगे थी ।दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही केरल की टीम ने दो शानदार मूव बनाए परंतु उत्तर प्रदेश की मजबूत रक्षा पंक्ति ने दोनों मूव को बेकार कर दिया ।उत्तर प्रदेश की सलोनी के शानदार गोल से अंतिम सीटी बजने पर उत्तर प्रदेश 1-0 से विजयी रही।