विभिन्न विभागों द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कल होंगे विभिन्न कार्यक्रम, विभागीय स्टॉलों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
आगरा.23 जनवरी। जनपद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जा रहा है, वर्ष 2024 के उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की मुख्य थीम “उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृति विरासत“ है, जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठयां, रोड शो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा उ0प्र0 समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल उ0प्र0, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि, खादी एवं ग्रामोद्योग, एमएसएमई, नगरीय विकास विभाग व अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा उद्यमियों, व्यवसायिकयों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों विषयों पर प्रदर्शनी भी लगाई जायेंगी। कार्यक्रम को पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं, कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं, जनपद के विकास कार्यों, उपलब्धियों एवं पर्यटन से सम्बंधित स्टॉल लगाकर वृहद प्रचार-प्रसार कराये जायेंगे, साथ ही विभागीय गतिविधियों का डिस्प्ले भी कराये जायेंगे। कार्यक्रम में विभागों द्वारा राज्य स्तरीय चित्रकला, भाषण, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें खेल विभाग द्वारा खो-खो, कबड्डी वॉलीबॉल, क्रिकेट, टेनिस, दौड़ इत्यादि खोलों का आयोजन किया जायेगा।
कायक्रम में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे, जिसमें नृत्य, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, अतिथियों का उद्बोधन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम-वाद विवाद प्रतियोगिता, नाटक, नृत्य, लोक कलाकारों द्वारा मंच प्रस्तुति एवं दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।