
दीमापुर, नागालैंड। नागालैंड में खेले जा रहे जूनियर नेशनल महिला फुटबाल टूर्नामेंट में आज शाम खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को 6-1 से पराजित कर अपने विजयी अभियान की शुरूआत की। हाफ टाइम तक स्कोर 3-1 था। मैच के दौरान ज्यादा समय फुटबाल उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों के कब्जे में रही। त्रिपुरा की टीम केवल एक ही गोल कर पायी। उत्तरप्रदेश के लिये मानसी सोनकर ने दो, दिव्या ने दो, कुमारी कोमल ने एक और आगरा की साक्षी यादव ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल किया। यूपी का अगला लीग मैच पांच दिसंबर को त्रिपुरा के साथ ही होगा। आगरा फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने बताया कि यूपी की टीम वाले पूल की दो टीमें नहीं खेल रही हैं। इस कारण से यूपी को लीग का आखिरी मैच भी त्रिपुरा से ही खेलना है।अगर इस मैच को भी यूपी की बालिकाएं जीत जाती हैं तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचना निश्चित है।
उत्तर प्रदेश टीम के हैड कोच रवि कुमार पोनिया, सहायक कोच संगीता यादव, मैनेजर अंंजली चौहान, चीफ मैनेजर आदित्य चौहान , फिजियो डा. मोनिका चौधरी हैं। ज्ञातव्य है कि यूपी की जूनियर बालिका फुटबाल टीम का चयन आगरा में ही हुआ था और कैंप भी एकलव्य स्टेडियम में लगा था।
