बालाघाट, मप्र, 28 जुलाई। अखिल भारतीय बीसी राय ट्राफी अंडर-16 फुटबाल टूर्नामेंट इन दिनों बालाघाट में चल रहा है। इसमें सोमवार को सुबह हुए मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने अंडमान निकोबार की टीम को 18-0 से रौंद दिया। विपक्षी टीम को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया। इससे पहले हुए मुकाबले में उत्तर प्रदेश के युवा फुटबालरों ने त्रिपुरा को 5-1 से पराजित कर दिया। अब उप्र की टीम को अगला मैच 30 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के साथ खेलना है। अगर यूपी की टीम यह मुकाबला भी जीत गयी तो सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जाएगा।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लगातार दो जीत के बाद टीम के साथ गये आफिसियल भी खुश हैं। यूपी फुटबाल टीम के कोच इरफान जमां और रामचंद्र हैं। जबकि टीम मैनेजर सुल्तानपुर के एम एस बेग हैं। बीसी राय ट्राफी 26 जुलाई से पांच अगस्त तक चलेगी।
।