आगरा, 22 फरवरी। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह की सूचना के अनुसार तेलंगाना के जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में 24- 26 फ़रवरी 2023 तक आयोजित होने वाली 5 वीं राष्ट्रीय कैडेट क्योरुगी और पूमसे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु उत्तर प्रदेश का दल रवाना हुआ।उक्त में प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में आर्यन रावत, लक्की गुप्ता, मानव सिंह, सुधीर कुमार, लोकेन्द्र कुमार, शिवम जुगरान, आयुष कुमार राजभर, विजय यादव, कृष्णा चौहान, सुमित सिंह तथा महिला वर्ग में कंचन पवार, अनुराधा, तेजस्विनी, अनुष्का, रेनुका, वैष्णवी, तमन्ना, प्रांजलि, अजीता, प्रियांशी उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के कैडेट टीम में चयनित हुए हैं।
पूमसे एकल बालक वर्ग में अनंत वर्मा तथा पूमसे से एकल बालिका वर्ग में यशस्विनी सिंह, पूमसे पेयर वर्ग में अंकिता वर्मा, अनंत वर्मा तथा पूमसे ग्रुप बालक वर्ग में शौर्य यादव, कृष्णा यादव वह पंकज यादव तथा ग्रुप के बालिका वर्ग में नव्या, एकता, खुशी कुमारी उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो की कैडेट टीम में चयनित हुए।संपूर्ण दल में मयंक भारती, मुख़्तार अहमद, सरिता कोच की भूमिका अदा करेंगे तो वही प्रबंधक में कुनाल राणा, सुशील व प्रिया को भेजा गया है।हम निर्णायक मंडल में उत्तर प्रदेश के विशाल मिश्रा व शहबाज़ अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ,आगरा के अध्यक्ष विनोद बंसल, कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर ने शुभकामनाएं देते हुए विजयीभव का आशीर्वाद देकर दल को आगरा कैंट स्टेशन से विदा किया है।