पश्चिम बंगाल को 2-1 से हराकर उत्तर प्रदेश के बालक फिर बने नेशनल फुटबाल चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल स्थानीय समाचार

आगरा, 15 सितंबर।  उत्तर प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को 2-1 से पराजित कर जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप जीती। उड़ीसा के भुवनेश्वर में खेली जा रही जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप फार बीसी राय ट्रॉफी में आज उत्तर प्रदेश बनाम पश्चिम बंगाल के बीच फाइनल मैच खेला गया । मैच शुरू होते ही उत्तर प्रदेश ने अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया। छोटे-छोटे पास से और बेहतर तालमेल से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे थे ।खेल के 31 मिनट में उत्तर प्रदेश के निरंजन शाही ने गोल कर उत्तर प्रदेश को एक जीरो की बढ़त दिला दी ।उत्तर प्रदेश एक गोल से आगे होने के बाद टीम और भी बेहतर प्रदर्शन करने लगी ।उत्तर प्रदेश के नदीम को खेल के 40 वे मिनट में गोल करने का मौका मिला परंतु गेंद को बाहर मार दिया। हाफ टाइम की सीटी बजने पर उत्तर प्रदेश एक जीरो से आगे थी ।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति में कुछ बदलाव किया जिसके परिणाम स्वरूप खेल के 70 मिनट में पश्चिम बंगाल के तनवीर डे ने गोलकर एक-एक की बराबरी दिला दी । उसके बाद मैच ज्यादा तर सेंटर सर्किल पर हो रहा था परंतु खेल के 80वे मिनट में उत्तर प्रदेश को कॉर्नर मिला कॉर्नर पर उत्तर प्रदेश के कुलदीप सिंह ने गोल कर उत्तर प्रदेश की बढ़त 2-1 कर दी। अंतिम सीटी बजने पर उत्तर प्रदेश की टीम  2-1 से विजयीरही और 2023 का जूनियर नेशनल का खिताब अपने नाम किया ।उत्तर प्रदेश 2018 के बाद 2023 में भी चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। यू पी की टीम की जीत पर अवैतनिक महा सचिव उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ मोहम्मद शाहिद, आगरा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, पूर्व क्रीड़ाधिकारी एस एस चौहान, रवि मेहता, जुनैद सलीम  फुटबाल कोच इरशाद अहमद, योगेश वर्मा, हरदीप सिंह हीरा आदि ने यूपी की टीम के नेशनल चैंपियन बनने पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *