प्लास्टिक के बजाय जूट और कपड़े के थैलों का करें उपयोग

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 13 फरवरी। भगवान टाकीज के आसपास के इलाकों में रैली निकाल कर दुकानदारों से प्लास्टिक के बैग प्रयोग करने के बजाय जूट और कपड़े के थैले का उपयोग करने की अपील की गई।
दुकानदारों को अवगत कराया गया कि सिंगिल यूज प्लास्टिक किस प्रकार से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है। जूट और कपड़े के थैलों का प्रयोग कर हम लोग पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न कर सकते हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण में आगरा को पहले स्थान पर लाने के लिए शहर की स्वच्छता और सुंदरता पर बल देते हुए बताया गया कि सभी दुकानदार गीला व सूखाा कचरा एकत्र करने के लिए अलग अलग डस्टविन रखें। कचरे को सार्वजनिक स्थल पर फैंकने के बजाय नगर निगम के कूड़ा वाहनों को ही दें। कार्यक्रम का आयोजन जेडएसओ हरिपर्वत इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन से के के पांडे, एसएफआई चंद्रपाल सिंह, संवेदना डवलेंपमेंट सोसायटी से टीम इंचार्ज सोमनाथ आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *