बिचपुरी में हुए किसान दिवस में शीर्ष अधिकारियों के न पहुंचने पर हंगामा, नहर सफाई की जांच की मांग

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 20 नवंबर। किसान दिवस में डी डी पुरुषोत्तम दास मिश्रा और एडीसीओ सुनील कुमार के अलावा जिले स्तर कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। इसको लेकर किसान नेताओं ने नाराजगी जाहिर की।किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने डी ए पी वितरण में हो रही सचिवों की मनमानी,  अपने चहेतों को अधिक रेट पर बेचने की छूट देने वाले सचिवों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्राइवेट दुकानदारों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हो चुके हैं । किसान संघ के प्रदेश महासचिव मोहन सिंह चाहर ने नहर विभाग के अधिकारी ठेकेदारों पर आरोप लगाया कि नहरों की संतोषजनक सफाई नहीं हुई । सिल्ट सफाई में भारी अनियमितता बरती गयी। आगरा टर्मिनल चलते पानी के ऊपर घास दिखाई दे रही है। उन्होंने नहर सफाई की जांच की मांग की।

आलू विकास समिति के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बघेल ने कहा कि यूपी सरकार किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। कृषि विभाग में यंत्रों का खेल खुलेआम चल रहा है। एक-एक परिवार ने अनेक बार लाभ ले लिए हैं। अन्य किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।  किसान नेता प्रदीप शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की कि किसानों को 14 घंटे बिजली की  आपूर्ति की जाए। किसान नेता कल्लू यादव ने कहा कि गोशालाओं  में हो रही गायों की मौत का जिम्मेदार कौन है ।यूपी सरकार करोड़ों रुपए दे रही है फिर भी गोवंशों की डेली मौत कैसे  होरही है। इसकी जांच कराई जाए ।

किसान करतार सिंह ने कहा उद्यान विभाग में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना में फर्जी बिल वाउचर बनाकर घोटाला किया जा रहा है जांच कराने की मांग की।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रावत ने नहर विभाग और नगर निगम की साठ गांठ की वजह से नहर विभाग के नाले में नगर निगम ने बिना अनुमति के सीवर का पानी छोड़ दिया है ।इसकी गंदगी और पॉल्यूशन से आए दिन बीमारियां गरीब व्यक्तियों को मार रही हैं। जिला प्रशासन और शासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।  इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, मेहताब सिंह ,लवकेश, जितेंद्र रावत ,देवेंद्र सिंह, मोहन सिंह चाहर ,श्याम सिंह चाहर ,वासुदेव, लक्ष्मी नारायण बघेल, प्रदीप शर्मा, उदयवीर सिंह कुशवाह, मनोज कुमार ,तेजवीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *