परिजनों का आरोप 4 दिन पहले ही हो चुकी थी मरीज की मौत, सुबह 3:00 बजे हॉस्पिटल स्टाफ ने दी मरीज की मौत की जानकारी
आगरा, 12 दिसंबर। बिल जमा करके मृत मरीज को लेजाने को कहा परिजनों से एक्सीडेंट में घायल हुआ था 22 वर्षीय शिव कुमार, मई से खंदौली के आइसर पेट्रोल पम्प के सामने शिव कुमार पुत्र गणपत सिंह 22 बर्ष कुछ पर्सनल काम से आया हुआ था। 1 दिसंबर को दोपहर 2 से 2.30 बजे के समय श्री कृष्णा हॉस्पिटल मे 1लाख 55 हजार रुपये काउंटर पर जमा करा दिए जिसमे हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा परिजनों से अस्सी हजार रुपये का बिल देकर उन्हें और जमा करने को बोला जबकि मरीज़ 10 तारीख को ही खत्म हो गया था। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद गांव गोविंदपुर सादाबाद हाथरस का रहने बाला है मृतक के पिता द्वारा बॉडी मागें जाने पर स्टाफ ने पूरा बिल जमा करने की बोला उसके वास डेड बॉडी मिलेगी पीड़ित परिवार पास के रहने वाले समाजसेवी एवं भानू के प्रदेश अध्यक्ष युवा पवन समाधिया से मिले मृतक के पिता गनपत सिंह जी एवं परिवार के सदस्य 2 दिन से छुट्टी कराने की कह रहे थे उसके बाद भी पीड़ित परिवार से हॉस्पिटल वाले 80 हजार रुपए और मांग रहे थे प्रदेश अध्यक्ष युवा हॉस्पिटल मालिक अरविन्द यादव से मिले बातचीत से मसला हल न हुआ जिसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानू ने धरना दिया धरने पर बैठे पवन समाधिया प्रदेश अध्यक्ष युवा साथ में मौजूद रहे नागेंद्र उपाध्याय बंटी शर्मा आशीष शर्मा पिंटू गुप्ता सोनू यादव गौरव प्रताप सिंह जीतू गौतम अर्जुन गौतम एवं भानू के समस्त पदाधिकारीयों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिला कर बाकी की रकम भी माफ कराई बातचीत करने गये मीडिया कर्मी चेंबर मे गये तो डॉ अरविंद यादव ने गार्ड द्वारा मीडिया को अंदर आने से मना कर दिया बोले थोड़ी देर मे बात करेंगे अंदर मीटिंग चल रही है। मामले की जांच पड़ताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी है।