आगरा। जगनेर रोड पर प्लास्टिक के गिलासों में शराब पिलाते हुए गंदगी फैलाने पर जुर्माने की कार्रवाई से आक्रोशित दुकानदारों ने नगर निगम कर्मियों पर हमला बोल दिया। लाठी डंडों और सरिया से बोले गये हमले में एक कर्मचारी का सिर फट गया जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गये। इस मामले में नगर निगम की ओर से थाना शाहगंज में दुकानदार समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
नगर निगम कर्मियों को जानकारी मिली थी कि जगनेर रोड पर स्थित शराब के ठेके के पास स्थित नत्थी मिष्ठान भंडार नाम से संचालित कैंटीन में प्लास्टिक के गिलासों में लोगों को शराब पिलाई जा रही है। इस पर क्षेत्रीय एस एफ आई प्रदीप गौतम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां लोग प्लास्टिक के गिलासों में शराब पीने के साथ ही उन्हें वहीं फेंककर गंदगी कर रहे थे। इस पर एस एफ आई ने प्लास्टिक के गिलासों के उपयोग और गंदगी करने पर दुकानदार का एक हजार रुपये का जुर्माना काट दिया।
नगर निगम प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए दुकानदार नीरज ने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया। कुछ ही समय में अन्य दुकानदार भी वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे। कुछ लोगों ने पत्थरबाजी भी शुरु कर दी। जब तक नगर निगम कर्मी कुछ समझ पाते तब तक नीरज ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों और सरिया से नगर निगम की टीम पर हमला बोल दिया। सरिया के वार से सफाई कर्मचारी भोला का सिर फट गया जबकि सेनेटरी सुपरवाइजर मधुसूदन का हाथ टूट गया। एस एफ आई प्रदीप गौतम को पैरों में सरिया मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। नगर निगम कर्मियों ने किसी तरह से मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। जाते जाते हमलावर नगर निगम कर्मियों को जान से मारने की धमकी भी गये हैं। इस बात की जानकारी होते ही जेड एस ओ महेन्द्र सिंह, राजीव बालियान और आशुतोष वर्मा के साथ ही एस एफ आई लक्की शर्मा, रचना गुप्ता,संजीव यादव और रामजी भैया आदि भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस चौकी सराय ख्वाजा जाकर सारे मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने नगर निगम कर्मियों का डाक्टरी परीक्षण कराया है। इस मामले में सफाई नायक प्रताप के द्वारा थाना शाहगंज में दुकानदार नीरज समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी की तहरीर दी है। इस घटना से नगर निगम कर्मियों में भारी आकोश व्याप्त है।
इस बीच क्षेत्रीय जनता की शिकायत पर नगर आयुक्त द्वारा पहले तो दो सफाई कर्मियों की सेवा समाप्त करने के आदेश कर दिये गये थे। इसके अलावा एसएफआई के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश हो गये थे। लेकिन बाद में जब वीडियो देखे गये तो फैसला वापस ले लिया गया। कहा गया कि जांच रिपोर्ट आने के पश्चात ही मामले में कार्यवाही की जाएगी।
अपर नगर आयुक्त करेंगे खेरिया मोड़ विवाद प्रकरण की जांच
आगरा। खेरिया मोड़ पर स्थानीय नागरिकों और नगर निगम कर्मियों के बीच आज हुए विवाद की जांच के लिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। खेरिया मोड़ पर आज अतिक्रमण और पालीथीन अभियान को लेकर विवाद हो गया था।