आगरा, 20 नवंबर। खेल निदेशालय उ०प्र०लखनऊ एवं उ०प्र० फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय सीनियर बालिका फुटबाल का विशेष प्रशिक्षण शिविर 06 से 20 नवम्बर, 2023 तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में संचालित किया गया। यह टीम 24 से 03 दिसम्बर तक गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेगी। आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी एवं उ०प्र०फुटबाल संघ के महासचिव मो०शाहिद एवं बिल्लू चौहान अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ ने विशेष प्रशिक्षण शिविर फुटबाल के खिलाड़ियों को किट प्रदान करते हुए खिलाड़ियों को प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए हार्दिक शुभकामनांए दी । कु०सुमेला अहमद टीम मैनेजर, संजीव शर्मा-सीनियर प्रशिक्षक, कु० निकिता बागवानी फिजियो, एम.एस.वेग-चीफ मेनेजर, इरशाद अहमद-सहायक प्रशिक्षक के नेतृत्व में उ०प्र० सीनियर महिला फुटबाल टीम को आज सांय गाजियाबाद में खेलने के लिए रवाना किया गया। टीम के 22 खिलाड़ी इस प्रकार हैं- अंकिता पोद्दार, पिंकी कुमारी, उर्वशी सिकरवार,आगरा, पुष्पा यादव, खुशी राय, मुस्कान खान, नेहा कुमारी, यशोदा कुमारी, आगरा, पार्वती यादव, हुमा खान, नेहा कुमारी, अदिति शुक्ला, फरीदा अंसारी, हिना खातून, कुमारी सोनम, प्रिया धनगर, आगरा, निगम, वंदना कुशवाह, आंचल पटेल, नंदिनी यादव, श्रेया तिवारी, प्रियंका कुंटेल आगरा ।