बुधवार सुबह खेले गये मैच में असम को 1-0 से हराया
नरायनपुर आश्रम, छत्तीसगढ़। यहां खेली जा रही नेशनल महिला फुटबाल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी।यूपी के फुटबालरों के लिये यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। विशेषकर महिला फुटबालरों के लिये।
आज सुबह ही खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला टीम ने असम को 1-0 से पराजित किया। यूपी के लिये एक मात्र विजयी गोल पूजा (सात नंबर) ने किया। इससे पहले यूपी ने पंजाब और हरियाणा को पराजित किया था। इस तरह यूपी की लगातार तीसरी जीत है।अजेय रहने के लिये यूपी की टीम को अभी मणिपुर को और हराना होगा। हालांकि सेमीफाइनल में यूपी की टीम पहुंच गयी है। मैच के दौरान असम की खिलाड़ियों ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।इनको यूपी की महिला फुटबालरों ने भी करारा जवाब दिया। यूपी के लिये विजयी गोल पूजा ने किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश को बढ़त मिल गयी। यह बढ़त अंत तक बनी रही। यूपी टीम के मैनेजर बिल्लू चौहान नरायनपुर में टीम के साथ ही हैं। वहीं से श्री चौहान ने बताया कि हमारी टीम बढ़िया खेल रही है। एक आखिरी मैच और बचा है, उसको भी जीतकर हम अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में खेलेंगे। यूपी सीनियर महिला फुटबाल टीम की जीत पर उप्र फुटबाल संघ के अध्यक्ष मु. शाहिद, सीनियर फुटबाल प्लेयर एम एस बेग आदि ने बधाई दी है।

