लखनऊ, 28 अगस्त। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश में महिलाओं के लिये दो दिन तक रोडवेज बस की यात्रा फ्री कर दी गयी है। 29 अगस्त को रात 12 बजे से 31 अगस्त को रात 12 बजे तक महिलाएं यूपी रोडवेज की बसों में प्रदेश के अंदर कहीं भी मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इस आशय का आदेश आज प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू द्वारा प्रबंध निदेशक उप्र परिवहन निगम को दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि पहले जो आदेश केवल 31 अगस्त के लिये जारी किया गया था। उसको अब संशोधित कर 30 और 31 अगस्त दो दिन के लिए कर दिया गया है।