आगरा, 29 जुलाई। जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 जो लव डेल सेन्ट्रल स्कूल बेलगावी कर्नाटक मे आयोजित की जा रही है, उसमे उत्तर प्रदेश ने चैंपियनशिप के अपने पूल के दूसरे मैच मे जम्मू & कश्मीर के विरुद्ध अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुये 15-0 की एक तरफ़ा जीत हासिल की। मैच 5वें मिनट मे आंचल ने गोल कर जीत का बिगुल बजा दिया। उसके बाद शबाना ने 7 वें मिनट में कोमल ने 10वें मिनट मे शबाना ने फिर 18 वें मिनट में, कोमल ने 20 वें मिनट में कोमल ने फिर 29 वें मिनट में, आंचल ने 33 वें मिनट में गोल कर मैच के पहले मध्यांतर तक 7-0 से आगे थी।
मैच के दूसरे माध्यन्तर के आरम्भ होते ही सरिता ने मैच के 47 वें मिनट में गोल कर जीत का अंतर और बढ़ा दिया ।सरिता ने 53 वें मिनट में एक और गोल कर टीम का उत्साह और बढ़ा दिया ।55 वें मिनट में खुशबू राय ने लम्बे किक के ज़रिये शानदार गोल किया। जिसे जम्मू की गोलकीपर रोकने मे नाकाम रही। 60 वें मिनट में शबाना ने, 70 वें मिनट मे रितिका ने, 85 वें मिनट में कोमल ने, 90 वें मिनट में रेफ्री की मैच ख़त्म होने की सीटी से पहले अंतिम क्षणो में अर्चना ने गोल कर 15-0 की जीत पर मोहर लगा दी । टीम मैनेजमेंट की ओर से उत्तर प्रदेश के समस्त खिलाड़ियों, निर्णायकों व UPFS के समस्त पदाधिकारियों ने चयन सिमिति के सदस्यों को मुबारकबाद दी।
