विवि की अंतर महाविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता कृष्णा कालेज में हुई

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 21 नवंबर।   डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयी ताईक्वांडो  प्रतियोगिता (पुरुषवर्ग) 2023-24 का आयोजन आज कृष्णा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड रूरल टेक्नोलॉजी, बमरौली कटारा, आगरा में हुआ। जिसमें आगरा मण्डल की 17 टीमों के 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन व समापन महाविद्यालय निदेशक डॉ० ए. के. गौतम, मुख्य अतिथि डॉ० अखिलेश चन्द सक्सैना (खेल निदेशक) तथा  संजय गौतम द्वारा किया गया । प्रतिगोगिता का संचालन डॉ० जय शंकर सिंह आयोजन सचिव द्वारा किया गया ।
इस प्रतियोगिता में अंडर-54 भार वर्ग में जे. पी. कॉलेज के आशीष कुमार, अंडर -58 में कृष्णा पी.जी. कॉलेज के धर्मेन्द्र, अंडर-63 केटेगरी में बी.एस.ए. कॉलेज, मथुरा के प्रियांशु, अंडर-68 केटेगरी में शांति उदय कॉलेज के आकाश, अंडर -74 केटेगरी में छलेसर कैम्पस के अनुज कुमार, अंडर-80 केटेगरी में छलेसर कैम्पस के अभिमन्यु, अंडर -87 केटेगरी में ए. के. कॉलेज के सोहन तथा 87 केटेगरी में कृष्णा पी.जी. कॉलेज के अमित सिंह प्रथम रैंक हासिल कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। पोमसे खेल में टीम में सुदेश, सुकेश, मुनेन्द्र तथा एकल पोमसे खेल में विष्णु प्रदीप ने प्रथम रैंक हासिल कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। निर्णायकों की भूमिका में डॉ० मिथलेश कुमार सिंह (पर्यवेक्षक),  रघुनाथ सिंह (स्टेडियम कोच), डॉ० महेश फौजदार, डॉ० नितेश शर्मा (आगरा कॉलेज) ने अपना योगदान दिया । प्रतियोगिता में मुख्य रूप से डॉ० पुष्पा गौतम, डॉ० सरिता शर्मा, डॉ० प्रवीना, डॉ० एन. के. शर्मा, पंकज शर्मा, अनुपम यादव, हेमलता, अखिलेश, सना, कल्पना गुप्ता, पिंकू वर्मा, महेन्द्र प्रताप, प्रेमपाल आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *